वर्षाकाल के दौरान ऐसे क्षेत्र जहां पर अधिक मात्रा में बहाव से पानी आता है, ऐसे पानी को पहले ही करें डाइवर्ट- आयुक्त
आयुक्त द्वारा वर्षाकाल के दौरान जल जमाव होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की

आयुक्त द्वारा वर्षाकाल के दौरान जल जमाव होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की
वर्षाकाल के दौरान ऐसे क्षेत्र जहां पर अधिक मात्रा में बहाव से पानी आता है, ऐसे पानी को पहले ही करें डाइवर्ट- आयुक्त
झांकी मार्ग से हटाए अनावश्यक केबल वायर
आयुक्त द्वारा जल जमाव एवं चल समारोह के संबंध में समीक्षा बैठक*
इंदौर । आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज सीटी बस कार्यालय में शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, उपायुक्त, झोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में सबसे पहले आयुक्त वर्मा ने शहर में वर्षाकाल के दौरान किन-किन क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बनी थी, उसकी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी जल जमाव न हो, इसके लिए सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें, जिन क्षेत्रों में जल जमाव हुआ वहां के जोनलअधिकारियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए की जल जमाव के स्थिति से बचने के लिए जो भी कार्य करना है उसे करें। शहर की स्टॉर्म वाटर लाइन, चेम्बर की सफाई एवं नालों की सुचारू निकासी के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। जिन स्थानों पर बड़े पैमाने पर जल जमाव होता है, वहां बहाव के पानी को डायवर्ट करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए।
आयुक्त वर्मा ने वर्षाकाल के दौरान बेहतर जल निकासी और यातायात की सुगमता के लिए आपदा प्रबंधन टीम के कर्मचारियों की ड्यूटी नियत स्थानों पर प्रभावी ढंग से लगाने के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने यह भी कहा कि निगम मुख्यालय एवं झोनल कार्यालयों में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहे तथा नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध व नियमानुसार समाधान किया जाए।
बैठक में आगामी गणेश विसर्जन चल समारोह के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। आयुक्त वर्मा ने झांकी मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, झांकी मार्ग पर लटके हुए अनावश्यक केबल वायर को हटाने और मार्ग से सटे चिह्नित जर्जर एवं खतरनाक भवनों पर सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।



