.
इंदौर

सूर्य नमस्कार से साकार होंगे स्वामी विवेकानंद के सपने : डॉ. परितोष अवस्थी”* 

उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको

.

उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको— सूर्य नमस्कार से साकार होंगे स्वामी विवेकानंद के सपने : डॉ. परितोष अवस्थी”*

इंदौर। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, इंदौर में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं लगभग 100 के लगभग  विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सूर्य नमस्कार कर योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक वाक्य को उद्धृत करते हुए कहा—*

“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।”

उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के लिए योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मबल, अनुशासन और सकारात्मक सोच का माध्यम है। सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी सुदृढ़ होती है। स्वामी विवेकानंद का यह संदेश कि “यह कभी मत कहो कि मैं नहीं कर सकता, क्योंकि आप अनंत हैं,” युवाओं को आत्मविश्वास और संकल्प की शक्ति प्रदान करता है।

इस अवसर पर *प्रो. विभोर ऐरन* ने सूर्य नमस्कार के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसे दैनिक दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय*डॉ. जी. एस. भाटिया, डॉ अनिल शर्मा द्वारा किया गया तथा डॉ. प्रणव क्षोत्रिय ने आभार व्यक्त किया।*

कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय में योग, स्वास्थ्य एवं स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संदेश प्रभावी रूप से दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!