.
बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; खड़ीखाम घाटी में महिला की रहस्यमयी नृशंस हत्या, शव जलाकर छुपाई गई पहचान! बड़वानी में महिला की नृशंस हत्या, पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

.

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ीखाम-बलखड़ रोड स्थित चुन्नी घाटी के जंगल में हुई महिला की रहस्यमयी हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि 17 मई 2025 को इस सुनसान इलाके में एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया था। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि मृतका की तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला की हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और अब तक की जांच की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि मामले की विवेचना में तेजी लाते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक विश्लेषण पर विशेष जोर दिया जाए। इसके साथ ही मृतका की पहचान सुनिश्चित करने हेतु आसपास के गांवों – खड़ीखाम, बलखड़ आदि – में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान करने के आदेश दिए।

3c40235f 0aaf 4089 b15e e07926042a32

एसपी ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों की सहायता से सभी संभावित साक्ष्यों का वैज्ञानिक परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केस को जल्द सुलझाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाए।

पुलिस ने प्रकरण को थाना पानसेमल में अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मामले में जांच जारी है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!