इंदौर

धोक पढवा पर पटेल परिवार द्वारा दिवाली मिलन समारोह

श्री गीतारामेश्वरम ट्रस्ट

धोक पढवा पर पटेल परिवार द्वारा दिवाली मिलन समारोह।

IMG 20251021 124450 IMG 20251021 124422

इन्दौर– प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पटेल परिवार द्वारा धोक पढवा पर दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्व.श्री रामेश्वर पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, इस समारोह पर अ.भा.कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने सभी आगंतुको का अभिवादन किया और दिपावली की सभी को शुभकामनाए दी एंव कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने सभी को धोक पढवा की बधाई दी।

IMG 20251021 WA0036 इस अवसर पर श्री गीतारामेश्वरम ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल सचिव चेतन सिंह चौधरी, सर्व समाज, समाज सेवी मदन परमालिया,राहुल पटेल,गौरव पटेल,नरेन्द्र सूर्यवंशी,जगदीश जोशी, मिथिलेश जोशी,राजेन्द्र मालवीय,कृपाराम नेता,हंसराज मण्डलोई ,गणेश वर्मा, पार्षद सीमा सोलंकी एड.संतोष यादव,विजय राठौर,बेरी राठौर,मनीष पटेल आदि ने आए अतिथियो का अभिवादन किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!