
दीपावली पर्व 20 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा – इंदौर में विद्वानों का सर्वसम्मत निर्णय
इंदौर। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय, रामबाग, इंदौर में दीपावली पर्व की तिथि निर्धारण को लेकर विद्वानों की एक विशेष बैठक मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं।विद्वत परिषद के तत्वाधान में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी विद्वानों ने ज्योतिषीय गणना तथा धर्मशास्त्रीय निर्देशों के आधार पर विश्लेषण करते हुए 20 अक्टूबर को दीपावली महापर्व मनाना श्रेष्ठ एवं शुभ बताया।
बैठक का प्रारंभ डॉ. विनायक पाण्डेय तथा मप्र ज्योतिष एवं विद्वत् परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य रामचंद्र शर्मा ‘वैदिक’ ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि पंचांग एवं नक्षत्र गणना के आधार पर 20 अक्टूबर को दीपावली मनाने का पक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि शास्त्र में दोनों दिन लक्ष्मी पूजन करने के पक्ष अभिमत मिलते हैं, किन्तु 20 अक्टूबर को अमावस्या सायंकाल और प्रदोषकाल को प्राप्त हो रही है। अत: इस दिन दीपावली मानना पूर्णतः शास्त्र सम्मत है।
प पूर्व राज्यमंत्री श्री योगेंद्र महंत ने “एक तिथि – एक पर्व – एक उत्सव” की भावना को पुनः दोहराते हुए सभी को 20 अक्टूबर को एकमत से दीपावली मनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर डॉ. संतोष भार्गव, डॉ. संतोष दाधीच, विजय अड़ीचवाल, डॉ सुरेश आर शर्मा, प्रद्युम्न दीक्षित, शिव मेहता, गिरीश व्यास, नारायण वैष्णव, राकेश राठौर सहित अनेक विद्वानों ने भी अपने मत प्रस्तुत किए और सर्वसम्मति से 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व मनाने का निर्णय लिया।
कई विद्वानो नेऑनलाइन सहभागिता की
खजराना के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास, पंचकुइया के महंत रामगोपालदास महाराज, विद्याधाम से राहुलकृष्ण शास्त्री, राजेश जड़िया, भागवत भूषण राजेश शास्त्री, बिजासन मंदिर के अशोकवन गोस्वामी, बड़ा गणपति मंदिर से धनेश्वर दाधीच ने भी 20 अक्टूबर पर ऑनलाइन सहमति प्रदान की।
स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विमला गोयल ने किया। संचालन आचार्य गोपालदास वैरागी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. अभिषेक पाण्डेय ने किया।चित्र उपस्थित विद्वानों का।