गोयल ट्रस्ट की मेजबानी में आज संध्या को करवाचौथ के उद्यापन का दिव्य आयोजन
राजीव गांधी चौराहा स्थित होटल पर शामिल होंगे 3 हजार समाजबंधु-अनेक रंगारंग स्पर्धाएं भी होंगी

गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट
गोयल ट्रस्ट की मेजबानी में आज संध्या को करवाचौथ के उद्यापन का दिव्य आयोजन
राजीव गांधी चौराहा स्थित होटल पर शामिल होंगे 3 हजार समाजबंधु-अनेक रंगारंग स्पर्धाएं भी होंगी
इंदौर । गोयल पारमार्थिक न्यास की मेजबानी में राजीव गांधी चौराहा स्थित होटल सोलारिस (शुभकारज के पास) पर समाज की 71 महिलाओं के करवा चौथ व्रत का उद्यापन शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शाम 7 बजे से धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है। चंद्रमा के दर्शन की विशेष व्यवस्था भी की गई है। शहर में समाज स्तर पर यह सबसे बड़ा आयोजन होगा।
कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख समाजसेवी भी अतिथि के रूप में शामिल होकर व्रतधारी महिलाओं का उत्साहवर्धन करेंगे। ट्रस्ट की ओर से श्रीमती कनकलता-प्रेमचंद गोयल, श्रीमती कृष्णा-विजय गोयल एवं सोनल-अजय आलूवाले ने बताया कि महोत्सव में प्रत्येक व्रतधारी महिला के साथ उनके पति, परिजन एवं अन्य मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। व्रतधारी 71 महिलाओं के रिश्तेदारों सहित मेहमानों के आगमन के कारण करीब 3 हजार समाजबंधु इस उत्सव में शामिल होंगे।
इस अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न आकर्षक एवं करवाचौथ पर आधारित रंगारंग स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आयोजन पूरी तरह निशुल्क है । गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार करवा चौथ उजमन का यह निशुल्क आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए गठित समितियों में श्रीमती निधि-आनंद गोयल, विनिता-ब्रजकिशोर गोयल, श्रीमती सुनीता-अरुण आष्टावाले, आशा-प्रमोद बिंदल, राधा-सतीश गुप्ता, कल्पना-कैलाश बंसल, जयश्री-राजेश मित्तल, उषा-राजेश बंसल, सुचिता-आशीष अग्रवाल एवं आशा-एस.एन. गोयल को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।