इंदौर

कुष्ठ आश्रम बस्ती के ढाई सौ परिवारों को बाबाश्री ट्रस्ट द्वारा खुशियों का बंटवारा

सार्थक दीपावली अभियान में निशुल्क राशन, बच्चों के लिए मिठाई-नमकीन और आतिशबाजी पाकर  छलछा उठी आंखें

कुष्ठ आश्रम बस्ती के ढाई सौ परिवारों को बाबाश्री ट्रस्ट द्वारा खुशियों का बंटवारा

सार्थक दीपावली अभियान में निशुल्क राशन, बच्चों के लिए मिठाई-नमकीन और आतिशबाजी पाकर  छलछा उठी आंखें

इंदौर,। पितृ पर्वत के पास स्थित कुष्ठ रोग आश्रम के 250 परिवारों को शुक्रवार को बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट  मित्र मंडल एवं गोयल परिवार के स्नेहीजनों की ओर से दीपावली की खुशियों स्वरूप राशन, आतिशबाजी, मिठाई-नमकीन और बच्चों को नए वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया गया। इस सेवा कार्य की प्रेरणा 10 वर्षों पूर्व वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल द्वारा दी गई थी, तब से लगातार यह अभियान जारी है।

ट्रस्ट के प्रमुख सीता-जगदीश गोयल बाबाश्री ने बताया कि इन बच्चों को जब नए वस्त्र और पटाखे मिले तथा पालकों के हाथों में जब राशन का सामान पहुंचा तो इनकी खुशियां देखने लायक थी। अनेक आंखें इस स्नेह भाव को देखकर छलछला उठी। इस अवसर पर मुन्नीदेवी, द्वारकाप्रसाद गोयल, सीतादेवी-जगदीश गोयल, मुकुल गोयल, सौरभ गोयल, राहुल गोयल, अरुण गोयल, उमेश अग्रवाल, सतीश बंसल, शिवनारायण अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, शेखर गोयल, हेमंत गोयल, विनोद गोयल,  रितेश राजवंशी, गगन गोयल, नितिन अग्रवाल, राजेन्द्र-राधा अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल एवं आरती गोयल  सहित बड़ी संख्या में कुष्ठ आश्रम के रहवासी एवं समाजबंधु उपस्थित थे।

बाबाश्री ने बताया कि उनके ट्रस्ट द्वारा सार्थक दीपावली अभियान पिछले 9 वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। बड़ी संख्या में मौजूद वैश्य एवं अग्रवाल समाज के बंधुओं ने ट्रस्ट के इस सेवाकार्य की खुलेमन से सराहना की।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!