इंदौर में थूकने के विवाद ने ली जान, ढाबा संचालक की हत्या, भाई और दोस्त घायल
थूकने पर टोकने से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, तीनों आरोपी वारदात के बाद बाइक छोड़कर फरार, पुलिस ने कुछ घंटों में दबोचा।

इंदौर में सड़क पर थूकने को लेकर हुए विवाद में ढाबा संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका छोटा भाई और दोस्त घायल हो गए। तीनों आरोपी बाइक छोड़कर भागे, पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर से ट्रेस कर गिरफ्तार किया।
थूकने के मामूली विवाद ने शहर में सोमवार तड़के एक जान ले ली। विजयनगर थाना क्षेत्र में ढाबा संचालक लेखराज 30 की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका छोटा भाई शुभम 22 और दोस्त बंटी 30, घायल हो गए। तीनों को देर रात मेघदूत गार्डन के पास राजा राम मिनी ढाबा बंद करने के बाद घर लौटते समय हमलावरों ने रोका।
थूकने से शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, रास्ते में नेहरू नगर निवासी जगदीश सिसोदिया, अंजनी नगर के पवन रजक और राज अहिरवार शराब के नशे में बाइक से गुजर रहे थे। उन्होंने चलते-चलते लेखराज के पैर के पास थूका। इस पर लेखराज, शुभम और बंटी ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ा और हाथापाई शुरू हो गई। तभी आरोपियों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया।
चाकूबाजी और मौत
हमले में लेखराज के सीने में गहरा घाव लगा। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुभम और बंटी के हाथ-पैर में चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। विजयनगर पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की और सोमवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
परिवार की पीड़ा
लेखराज के पिता रमेश जाटव ने बताया कि उनके दोनों बेटे और बंटी मिलकर ढाबा चलाते थे। करीब तीन साल पहले लेखराज ने लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ समय पहले ही उसकी छोटी बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी। परिवार पहले से ही गमगीन था, अब बेटे की असमय मौत से सदमे में है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट और हथियारों से हमला करने के मामले में FIR दर्ज कर ली है। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों आरोपी वारदात से पहले स्कीम नंबर 54 स्थित वाइन शॉप से निकले थे