
धरावरा धाम
धरावरा धाम चल रहे अखंड रामायण पाठ का समापन-रामायण मंडली का सम्मान
इंदौर । धार रोड स्थित धरावरा धाम आश्रम पर महंत शुकदेव महाराज के सानिध्य में श्रावण मास के उपलक्ष्य में गत 11 जुलाई से चल रहे अखंड रामायण पाठ का विराम रविवार को सौल्लास संपन्न हुआ। यह अखंड पाठ अयोध्या के प्रख्यात रामायणी पं. अनुरागदास एवं उनकी टीम के 9 सदस्यों द्वारा किया जा रहा था। ढोलक, हार्मोनियम ओर तबले की संगत पर यह आयोजन पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय बना रहा। इसकी पूर्णाहुति आज क्षेत्र के ग्रामीणों एवं आश्रम से जुड़े भक्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस अवसर पर आश्रम प्रबंध समिति के डॉ. सुरेश चौपड़ा, सुधीर अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सीताराम नरेड़ी, नानूराम चौधरी, प्रकाश पटेल, मनोहर चौधरी एवं दिनेश गर्ग सहित सैकड़ों भक्तों ने अयोध्या से आए पं. अनुरागदास रामायणी एवं अन्य सहयोगी बंधुओं का स्वागत किया. महंत शुकदेव दास महाराज के सानिध्य में अयोध्या के सभी रामायणी पाठकों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।