गणेशोत्सव में 56 भोग के महा प्रसाद का वितरण, हर रोज हो रहे भक्तिपूर्ण आयोजन
हर रोज हो रहे भक्तिपूर्ण आयोजन

*गणेशोत्सव में 56 भोग के महा प्रसाद का वितरण, हर रोज हो रहे भक्तिपूर्ण आयोजन*
*इंदौर।* सिंगापुर ब्रिटिश पार्क फ्रेज वन के कॉलोनीवासियों ने इस वर्ष भी गणेशोत्सव को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। लगातार चार वर्षों से हो रहे इस आयोजन में गणेशोत्सव समिति ने धूमधाम से गणपति बप्पा की स्थापना की। आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता रही भगवान गणेश को अर्पित किया गया 56 भोग का प्रसाद। प्रसाद वितरण के दौरान कॉलोनीवासी और परिवारजन बड़ी संख्या में शामिल हुए और भक्ति-भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
*बच्चों की प्रतियोगिताएं, महिलाओं का थीम-पार्टिसिपेशन*
धार्मिक माहौल के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों का उत्साह देखते ही बना। वहीं, महिलाओं ने हर दिन अलग-अलग थीम और ड्रेस कोड में शामिल होकर आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक छटा बिखेरी।
समिति सदस्यों ने कहा कि गणेशोत्सव केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है। पूरे आयोजन में भक्ति, उत्साह और मिल-जुलकर रहने की मिसाल दिखाई दी।
—-



