नवलखा कांटाफोड़ मंदिर पर स्वर्ण महल में विराजे सोमनाथ को निहारने उमड़ते रहे श्रद्धालु
कोलकाता से आए कलाकारों ने बनाई झांकी देर रात तक लगी रही कतारें

मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर, नवलखा
नवलखा कांटाफोड़ मंदिर पर स्वर्ण महल में विराजे सोमनाथ को निहारने उमड़ते रहे श्रद्धालु
कोलकाता से आए कलाकारों ने बनाई झांकी देर रात तक लगी रही कतारें
इंदौर, । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर श्रावण के अंतिम सोमवार को कोलकाता से आए 21 कलाकारों द्वारा निर्मित स्वर्ण महल में विराजित भगवान सोमनाथ की मनोहारी झांकी के दर्शनार्थ भक्तों का सैलाब शाम से देर रात तक उमड़ता रहा। विधायक गोलू शुक्ला ने संध्या को आरती में शामिल कर झांकी का पूजन किया। देर रात तक इस मनोहारी झांकी को निहारने के लिए मंदिर पर भक्तों की कतारें लगी रही।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग एवं संयोजक बी.के. गोयल ने बताया कि कोलकाता से आए कलाकारों ने रात दिन मेहनत कर इस नयनाभिराम झांकी को पिछले 10 दिनों में बनाया हैं। स्वर्ण महल में विराजित भगवान सोमनाथ की यह कृति गुजरात में देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित शिवलिंग के नजदीक नए मंदिर में समुद्र तट पर स्थापित है। संध्या को विधायक गोलू शुक्ला,पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ,पार्षद मृदुल अग्रवाल, मंदिर की भक्त मंडली के संदीप गोयल ने आरती में भाग लिया और भक्तों की अगवानी की। देर रात तक भक्तों की कतारें लगी रही।