इंदौर

श्री अग्रसेन क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर डांडिया गरबा रास का आयोजन सम्पन्न हुआ

श्री अग्रसेन क्लब

श्री अग्रसेन क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर डांडिया गरबा रास का आयोजन सम्पन्न हुआ।

इंदौर। श्री अग्रसेन क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर डांडिया गरबा रास का आयोजन सोलारिस क्लब एंड रिसोर्ट में से सम्पन्न हुआ।

IMG 20251006 WA0041

श्री अग्रसेन क्लब के मार्गदर्शक निखिल शीतल अग्रवाल, संस्थापक राधा देवी मित्तल ,समन्वयक पुष्पा ऐरन, कमल किशोर गर्ग, उषा राजेश बंसल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गरबे में दो ताली,तीन ताली गरबा, मटकी गरबा और भी अन्य प्रस्तुति हुई जिसमें एक विशेष प्रस्तुति ये चमक ये दमक, रात का समा झूमे अंगना, फुलवन में महक….पर क्लब परिवार द्वारा दी गई |
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी निखिल अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, राजेश बंसल (पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय समिति), राजेंद्र गोयल (समाधान), महेश मित्तल, प्रयोग गर्ग,मनीष खजांची,नीरज सपना मित्तल,संजय शीतल तोडीवाला, मुकेश कुमकुम बृजवासी आदि उपस्थित हुए।

IMG 20251006 WA0046 IMG 20251006 WA0040संगीत के सुर धीरज – प्रियंका और उनकी टीम के थे|
चांदनी रात और मधुर संगीत की धुन पर सभी ने बहुत शानदार रास किया | ग़रबो की चार दिन प्रैक्टिस कपिल शर्मा द्वारा कराई गई थी
गरबे में 20 से ज्यादा पुरस्कारों का वितरण किया गया |
बेस्ट मेल गरबा राहुल अग्रवाल, बेस्ट फीमेल गरबा शीतल अग्रवाल, बेस्ट कपल गरबा विनोद सीमा अग्रवाल, बेस्ट इन्नोवेटिव कपल गरबा सुबोध श्रुति अग्रवाल, बेस्ट कॉस्टयूम मेल पूजेश गर्ग, बेस्ट कॉस्ट्यूम फीमेल अमित अग्रवाल, बेस्ट कॉस्टयूम फैमिली अमित, अमन, आयुषी अग्रवाल, बेस्ट परफॉर्मेंस फिमेल पूजा अग्रवाल, बेस्ट परफॉर्मेंस मेल दीपक अग्रवाल, आउट स्टैंडिंग ओवरऑल कपल मनोज मेघा जैन, बेस्ट
चाइल्ड गरबा भाव्या अग्रवाल, बेस्ट कॉस्टयूम मान्या अग्रवाल, कंसोलेशन प्राइज चंचल अग्रवाल आदि क्लब परिवार के सदस्यों ने पुरस्कार जीते|
निर्णायिका के रूप में सुप्रसिद्ध सिंगर राशिका नीमा, सुरभि अग्रवाल, नीता अग्रवाल उपस्थित थे सभी निर्णायको को स्मृति चिन्ह और गिफ्ट भेंट किए गए
पुरस्कार का वितरण क्लब स्तंभ, मीना नारायण गोयल, गजेंद्र रिंकू अग्रवाल अध्यक्ष उमेश सपना मंगल सचिन राकेश प्रीति गोयल उपाध्यक्ष प्रकाश अंजली बंसल, विशाल मीनू अग्रवाल सहसचिव संदीप अलका अग्रवाल, निलेश प्रज्ञा अग्रवाल कोषाध्यक्ष विनोद सीमा अग्रवाल, राकेश रश्मि अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य शेखर सोनम गोयल, भारत प्रवीण अग्रवाल, परेश स्वाति गोयल, मानस अग्रवाल, नीता अग्रवाल आदि ने किया| संचालन आशीष वंदना मित्तल, राम कविता अग्रवाल ने किया आभार विनोद मीना अग्रवाल, शुभम प्रियंका अग्रवाल ने माना।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!