इंदौर: सलमान लाला के फेक अकाउंट्स पर शिकंजा, साइबर टीम ने हटाए भड़काऊ वीडियो
35 फेक आईडी पर कार्रवाई की तैयारी, कई अकाउंट्स से हटवाए गए विवादित पोस्ट

इंदौर में गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे थे। साइबर टीम ने 35 फेक अकाउंट्स की पहचान कर कार्रवाई शुरू की है। कई पोस्ट हटवाए गए हैं और जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
सोशल मीडिया पर सख्ती
इंदौर में सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर 70 से ज्यादा फेक आईडी बनाकर भड़काऊ वीडियो और पोस्ट वायरल किए गए। चाचा जावेद ने कहा था कि लोगों ने ही सलमान को गैंगस्टर बना दिया। क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने अब 35 ऐसे अकाउंट्स की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एफआईआर की तैयारी
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इन अकाउंट्स के जरिए इंदौर बंद और धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। कुछ अकाउंट्स से पोस्ट हटवा दिए गए हैं, लेकिन कई अकाउंट्स की पहचान होने में समय लगेगा। इन पर जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सलमान लाला की मौत का घटनाक्रम
सलमान लाला एमडी ड्रग मामले में फरार था। जमानत के बाद वह अपने भाई को लेने स्कॉर्पियो से सागर पहुंचा। 2 बजे रात पुलिस ने इंदौर-सीहोर हाईवे पर उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने अंधेरे में तालाब में छलांग लगा दी। दो दिन बाद 31 अगस्त को उसका शव बरामद हुआ।