
इंदौर। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने इंदौर के कुख्यात बदमाश सलमान लाला का अवैध साम्राज्य ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित छोटी खजराना इलाके में की गई। यहां प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत यह एक्शन लिया है। इलाके में सलमान लाला के 5 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। सलमान लाला एमवाय अस्पताल में हुए गोली कांड केस में भोपाल जेल में है। सलमान के भाई आदिल ने बीते दिनों तुषार नाम के फाइनेंस कंपनी संचालक की हत्या की थी। कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पूरे समय सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी।