
देश भर के 70 से ज्यादा शिल्पकारों और बुनकरों का संगम
10 दिवसीय गांधी शिल्प बाज़ार का शुभारंभ
इंदौर, । दीपावली के अवसर पर गांधी शिल्प बाज़ार (राज्य) का 10 दिवसीय मेला आज से शुरू हुआ । मेले में भाग लेने के लिए देश भर के 70 से ज्यादा शिल्पकार और बुनकर आए हैं जो त्योहारों के मद्देनजर अपनी उत्कृष्ट शिल्प कला का प्रदर्शन कर रहे हैं
मेले का शुभारंभ ग्रामीण हाट बाज़ार, ढक्कन वाला कुआं परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि पद्मश्री श्रीमती शांति परमार , श्री चंद्रशेखर सिंह – वरिष्ठ सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई , श्रीमती अर्पणा देशमुख सहायक निदेशक, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार,
ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों और कला-प्रेमियों की उपस्थिति रही।
यह भव्य आयोजन अनंत जीवन सेवा एवं शोध समिति, इंदौर द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी का आयोजन विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया गया है।
अनंत जीवन सेवा एवं शोध समिती की अध्यक्ष ज्योति कुमरावत ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्पी और शिल्पकार अपने अनूठे उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री कर रहे हैं। मिट्टी, लकड़ी, धातु, वस्त्र, आभूषण और सजावटी सामान से बने आकर्षक हस्तनिर्मित उत्पाद लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
यह शिल्प मेला12 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। खास बात यह है कि प्रवेश और पार्किंग की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है।
आयोजकों का कहना है कि गांधी शिल्प बाज़ार न केवल दीपावली सीज़न की खरीदारी को विशेष बनाएगा, बल्कि शिल्पकारों को प्रोत्साहन और पहचान देने का भी सशक्त माध्यम बनेगा।