मध्यप्रदेशभोपाल

फर्जी लेटर हेड कांड में छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के नाम से जारी एक फर्जी लेटर हेड तैयार करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। यह पूरा मामला तामिया जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत से जुड़ा है, जहां के रोजगार सहायक दिनेश साहू ने अपने तबादले को रुकवाने के लिए यह जालसाजी की थी।

पुलिस के मुताबिक, दिनेश साहू का खापासानी ग्राम पंचायत में ट्रांसफर हुआ था। तबादला रुकवाने के लिए उसने एक फर्जी लेटर हेड तैयार करवाया और 20 जुलाई को कलेक्टर के नाम भेज दिया। इस कथित लेटर में मंत्री राकेश सिंह के हस्ताक्षर दर्शाए गए थे। मामला तब सामने आया जब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता सतीश नागवंशी ने इस कथित आदेश पर सवाल उठाए। मंत्री राकेश सिंह ने तुरंत स्पष्ट किया कि उनके कार्यालय से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं हुआ है, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की।

जांच में खुला फर्जीवाड़े का पूरा खेल

जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पी. राजोदिया ने जब इस पत्र की जांच की तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। पुलिस जांच में सिवनी निवासी इस्माइल खान का नाम सामने आया, जिसने दिनेश साहू से 40 हजार रुपये लेकर यह लेटर तैयार करवाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी साहिल की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में डिजिटल साक्ष्य भी इकट्ठे किए जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि फर्जी लेटर तैयार करने में और कौन-कौन शामिल था।

🟢 मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें।
https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!