
*शिशु नगरी में शिशुओं ने बसाई शिक्षा,कला, विज्ञान, की नगरी*
*मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ स्वादिष्ट सराफा चौपाटी भी*
इंदौर ( विनोद गोयल). शिशु नगरी में नन्हें नौ निहालो ने आधुनिक विद्यालयों की दुष्कर – क्लिष्ट शिक्षा पद्धति से हटकर किस तरह सरस्वती शिशु मंदिरों में किस तरह शिक्षा का सहज सरलीकरण कर शिक्षा पद्धति क्रियान्वित की जा रही है जिससे बाल सुलभ, कोमल मस्तिष्क में ज्ञान – विज्ञान की समझ विकसित हो जाती है खेल खेल में देखने समझने का अवसर था.
सरस्वती शिशु मंदिरों के १० विभागों के २५० से अधिक छात्र शिशुओं ने माणिक बाग CBSE इंदौर परिसर में २५ दिसंबर को आयोजित उत्सव में अपने नृत्य, कला और कौशल के रंग बिखेरे अपने विरले अंदाज में.
मुख मुख्य अतिथि के रूप में मनोज खोपकर शासकीय स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य ने विद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर शिशु वाटिका में किया जा रहे नवाचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की.
शिशु वाटिका क्षेत्रीय सहसंयोजक सत्यनारायण शर्मा ने शिशु नगरी कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्या भारती की 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करने का एक प्रभावी माध्यम है इसके माध्यम से समझाते हुए विद्या भारती किस प्रकार बालकों को उनकी रुचि स्वभाव एवं अपेक्षाओं के अनुरूप संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करती है विस्तार से बताया .
मालवा प्रांत के नगरी शिक्षा प्रांत प्रमुख पंकज पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में आधुनिकता के अंधा कानून के कारण बच्चों को घर में उचित संस्कार एवं सकारात्मक वातावरण का अभाव दिखाई देता है इसके दुष्परिणाम स्वरूप बच्चे एकांकी जीवन की ओर आकर्षित हो रहे हैं विद्या भारती इस चुनौती को अवसर में बदलते हुए एक अभियान के रूप में बच्चों में संस्कार राष्ट्रभक्ति एवं हिंदुत्व निष्ठा का विचार ओपन कर रही है जिससे एक सशक्त एवं संस्कारी पीढ़ी का निर्माण हो सके.
कार्यक्रम की में विभिन्न प्रदर्शनियों का उद्घाटन सत्यनारायण शर्मा, पंकज पवार, कीर्तिश धामारीकर, प्रमोद हार्डिया, जयराम वर्मा,हिना नीमा पिंकी हार्डिया, मनोज खोपकर , संतोषजी विश्वकर्मा, प्रवीण पाराशर, विष्णु नारोलिया द्वारा किया गया.
अतिथियों का स्वागत कीर्तिश धामारीकर, जय हार्डिया, अनीता जी, विष्णु नारोलिया, जय राम वर्मा , एम के सिंह ने किया गया.
प्रवीण पाराशर,कीर्तिश धामारीकर,संगीता चौहान,जादू सिंह, महेश पाटीदार, प्रतिभा तिवारी, रीता जैन, रंजना मिश्रा, शिवराम प्रजापत, प्रमोद हार्डिया, एम के सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का सफल संचालन रानी राजगुरु और प्रतिभा द्वारा किया गया.
आभार प्रदर्शन शिशु वाटिका प्रमुख नीतू पहाड़िया द्वारा किया गया.



