इंदौरमालवा-निमाड़मुख्य खबरे
इंदौर में नशे के सौदागर पर शिकंजा, यूपी-बिहार से लाकर बेचता था चरस
क्राइम ब्रांच ने चित्रगुप्त चौराहा पर दी दबिश, आरोपी के नेटवर्क का विस्तार तलाश रही पुलिस

इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को 25 लाख की चरस के साथ पकड़ा। आरोपी यूपी-बिहार से चरस लाकर इंदौर में बेचता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी के नेटवर्क की जांच शुरू की है।
गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई
शनिवार को क्राइम ब्रांच ने चित्रगुप्त चौराहा, निपानिया रोड पर संदिग्ध युवक को पकड़ा। आरोपी दीपक कुशवाह, 26, निवासी विजय नगर, इंदौर के पास से 520 ग्राम चरस बरामद की गई। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए बताई गई।
नशे के कारोबार का नेटवर्क
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी यूपी और बिहार से सस्ते में चरस लाकर इंदौर में महंगे दामों पर बेचता था। उसके खिलाफ पांच से छह आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं।
पुलिस की अगली कार्रवाई
मुंबई में उसके साथी पकड़े जाने के बाद आरोपी इंदौर में चरस बेचने पहुंचा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है



