इंदौर

चंद्रवंशी यादव समाज ने भी शोभायात्रा में नाचते-गाते हुए धूमधाम से मनाया अपने कुल देवता का जन्मोत्सव

जगजीवन राम नगर खेड़ापति मंदिर से शुरू होकर जुलूस पहुंचा राधा-कृष्ण मंदिर – अनेक साधु-संत भी पहुंचे

श्री चंद्रवंशी यादव समाज, इंदौर (रजि.)

चंद्रवंशी यादव समाज ने भी शोभायात्रा में नाचते-गाते हुए धूमधाम से मनाया अपने कुल देवता का जन्मोत्सव

जगजीवन राम नगर खेड़ापति मंदिर से शुरू होकर जुलूस पहुंचा राधा-कृष्ण मंदिर – अनेक साधु-संत भी पहुंचे

इंदौर, । श्री चंद्रवंशी यादव समाज इंदौर के तत्वावधान में कुलदेवता भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरी धूमधाम से मनाया गया । शनिवार को सुबह जगजीवनराम नगर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से भगवान के रथ एवं पालकी सहित भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अनेक राजनेता, संत एवं विद्वान तथा विभिन्न समाजों के गणमान्य बंधु भी शामिल है। शोभायात्रा मंदिर से पाटनीपुरा चौराहा, नंदानगर मेनरोड, परदेशीपुरा चौराहा होते हुए राधा-कृष्ण मंदिर पहुंची, जहां समापन पर महाआरती के बाद फलाहारी प्रसाद का वितरण भी हुआ।

समाज के अध्यक्ष संतोष यादव, नारायणसिंह यादव, रोहित यादव एवं शक्ति यादव. ने बताया कि शोभायात्रा में अनेक मनोहारी झांकियां भी शामिल थीं। रथ को समाजबंधु अपने हाथों से खींचते हुए चले। शोभायात्रा में विशेष रूप से शहर के प्रमुख संत-विद्वान और महामंडलेश्वर दादू महाराज, महामंडलेश्वर नितिन महाराज, भागवताचार्य विवेकानंद एवं बाल संत ऋषभदास महाराज वृंदावन भी बग्घियों में विराजित होकर शामिल हुए। यात्रा संयोजक सतीश यादव, ललित यादव, जीतू यादव, राजेश यादव ने बताया कि आयोजन समिति के मुकेश यादव, दिलीप यादव सहित समाज के 11 सदस्यों की व्यवस्था समिति ने पूरी यात्रा की व्यवस्थाएं संभाली। यात्रा में विधायक महेन्द्र हार्डिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर, प्रतिपक्ष के नेता चिंटू चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया, भाजपा नेता नानूराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं जन प्रतिनिधि शामिल हुए। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से संबंधित आकर्षक रंग-बिरंगी झांकियां भी शामिल थीं। समूचे यात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों, पुष्पमालाओं और अन्य चित्रकारी से सजाया गया था। ढोल-ढमाकों, बैंडबाजों और शहनाई तथा नगाड़ों की मंगल ध्वनि के बीच भक्ति और गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से साथ अनेक नृत्य दल भी प्रस्तुतियां देते चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर विभिन्न समाजों ने भी यात्रा का स्वागत किया। चंद्रवंशी यादव समाज के सैकड़ों परिवार परंपरागत वेशभूषा में आकर इस शोभायात्रा में भागीदार बने। परदेशीपुरा स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button