.
इंदौर

श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का उत्सव

श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स

.

श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का उत्सव

इंदौर। श्री वैष्णव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्रत्‍येक शनिवार आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला में इस सप्ताह मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं तथा शिक्षकों के मध्य पारदर्शी संवाद और कलात्मक रचनात्मकता का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम की प्रभारी शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की रुचि एवं प्रतिभा का मूल्यांकन करते हुए उन्हें गायन, वादन और नृत्य जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दायित्व सौंपे, जिससे विद्यार्थियों को अपनी पसंदीदा विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ।

प्राध्यापिका डॉ. वंदना मिश्रा ने प्रेरक संबोधन देते हुए मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक परंपराओं एवं विविधतापूर्ण वैभव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध कला, स्थापत्य और लोक संस्कृति भारत की पहचान को सशक्त बनाती है।

डॉ. अंजू अग्रवाल ने विद्यार्थियों के साथ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आधारित गीत प्रस्तुत किया तथा सुर–ताल की सूक्ष्मताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उनके निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कृतियों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की सराहना अर्जित की।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और शिक्षकों द्वारा दी गई विषयगत बारीकियों को गंभीरता से सीखते हुए अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक डॉ. भाटिया ने महाविद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण हेतु महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी तथा प्रबंधन वर्ग ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करने की बात कही।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!