इंदौर

मुस्कान जन जागृति समिती स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती मनाई

मुस्कान जन जागृति समिती स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती मनाई

इंदौर । जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नंदा नगर 4 माँ कनकेश्वरी इन्फोटेक संस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिती स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती मनाई गई, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक श्रीमती ऋतुजा पहाड़े एवं संभाग संयोजक डॉ सुप्रीति यादव रहीं यह कार्यक्रम नवांकुर संस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिती द्वारा संचालन किया गया कार्यक्रम संयोजक श्रीमती शालिनी रामानी ने नशा मुक्ति पर संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की और युवाओं को बिरसा मुंडा जी के संघर्ष को आज के युवाओं को आत्मसुधार करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की वक्ता एवं वरिष्ठ समाज सेविका लेखिका एवं कवित्री श्रीमती सुनीता चमोली ने सभी प्रतिभागियों को बिरसा मुंडा जी की कहानी से अपने अधिकारों और संस्कारों के प्रति जागरूक रहने की बात कही।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य उद्देशों को बताते हुए स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षक श्री सुधीर सूबेदार जी ने भगवान बिरसा मुंडा जी के द्वारा किए गए कार्यों के महत्वों को बताते हुए प्रतिभागियों को समाज कल्याण के संकल्पों के प्रति जागरूक किया।

अंत में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतुजा पहाड़े एवं डॉ सुप्रीति यादव जी ने स्वसुधार के संकल्प दिलवाकर सर्टिफिकेट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!