इंदौर।गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर सुंदर काण्ड का आयोजन संस्था गीता रामेश्वरम पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया गया सुंदर काण्ड में राष्ट्रीय सचिव एवम पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल द्वारा गुरुओ का सम्मान कर गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया, बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुंदर काण्ड श्रावण करने पहुंचे श्रदालुओ संग पटेल साहब भी भजनों पर झूमे, साथ ही खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया इस असवार पर वरिष्ठ नेता रघु परमार जी, पीड़ी जटवा जी, जुगल पहलवान जी, पिंटू मिश्रा जी, अशोक जारवाल जी, जितेंद्र वर्मा जी, दिनेश मालवीय जी, विकास यादव जी, मुकेश यादवजी, ललित गोले जी, विजय पांडे जी, राहुल निहोरे जी, गोपाल पाटिल जी, अंकित दुबे जी, विजय तिलवे जी, रिंकी बाथरी जी, विकास जाटव जी, मंगेश रोड जी, बबलू चौहान जी, सन्नी तिवारी जी, राहुल मोहने जी, सन्नी तिवारीजी, आदि मौजूद रहे ।
Related Articles
Check Also
Close