
*श्रीदेवी भूदेवी संग बालाजी ने किया नौका विहार*
*फूल बंगला सजेगा 10 जनवरी को*
*गोदा रंगनाथ विवाह उत्सव की तैयारी जारी*

इंदौर। बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी ,बालाजी तोसे लागी लगन मत छोड़ना, छोटो छोटो सो कृष्ण कन्हैया,चलो बुलावा आया है प्रभु वेंकटेश ने बुलाया है जैसे सुमधुर भजनों की धुन पर नृत्य करते श्रद्धालु, पुष्कर्णी का नया रूप और श्रद्धालुओं के लिए सुंदर लाइटिंग नीला नीला आभा लिए जल जिसे मंदिर के पवित्र कुए से, गंगा, नर्मदा आदि का जल मिलाकर एवं गोमूत्र व गुलाब जल से पवित्र किया गया था ,भगवान वेंकटेश बालाजी श्रीदेवी एवं भूदेवी संग नौका विहार के लिए पधारे थे स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में यजमान परिवारो ने पूजन अर्चन कर नौका विहार प्रारंभ कराया। श्रद्धालुओं ने देर रात तक भोपू जी के भजनों का आनंद पुष्कर्णी के तट पर उठाया। इस अवसर पर आदित्य घनश्याम दास जी मालपानी जगदीश शर्मा गगन बिसानी कांताजी जोशी कल्याणमल मंत्री मनीष माहेश्वरी पीयूष लड्ढा एवं शिव शंकर गर्ग भी मौजूद थे।
मंदिर समिति के रोशन भांगड़िया एवं हुकुमचंद बियानी ने बताया की पद्मावती वेंकटेश देव स्थान विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड पर आज ब्रह्मोत्सव के प्रथम दिवस सुबह श्री रामानुज स्वामी जी का महाअभिषेक संपन्न हुआ । सुबह के सत्र में 12 बजे भगवान की सवारी मंदिर परिसर में शेष वाहन पर निकाली गई। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी ने कहा सभी लोग सुख के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहते हैं लेकिन दुख के बगैर सुख की पहचान नहीं हो सकती। भगवान भक्तों के अधीन हो उन्हें सब कुछ प्रदान करने के लिए तैयार रहते हैं गोदांबाजी को सजाने के लिए उनकी सखियों ने शंख एवं चक्र मांग लिए थे और भगवान ने उन्हें प्रदान भी किए थे ।भगवान भक्तों के समीप आने पर ही अपनी मुस्कान बिखेरते हैं , भगवान की भक्ति में कोई कमी नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदीप साबू , बृजबाला समदानी अक्षय काबरा, अरुण जाखेटिया, मिथुन शारदा, बलराम मंत्री अनुराग तिवारी संजय चौहान सरलाहेड़ा पदमा सोनी भी मौजूद थे।
*फूल बंगला 10जनवरी को*:-मंदिर समिति के नितिन तापड़िया एवं अशोक अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री वेंकटेश बालाजी वैकुंठनाथ स्वरूप में 10 जनवरी को सजने वाले भव्य फूल बंगला में दर्शन देंगे। इस वर्ष फूल बंगला विशेष आभा लिये होगा जिसमें राजमहल का दृश्य दृष्टिगोचर होगा इस हेतु वृंदावन से मोगरा, जूही, गुलाब वही बेंगलुरु से झरबेरा । करीब 300 किलो से अधिक फूलों का प्रयोग एवं केले के तने का उपयोग इसमें होगा। भजन गायक राम हुरकट भजनों की प्रस्तुतियां इस दौरान देंगे सुबह के सत्र में भगवान वेंकटेश का अभिषेक एवं शाम 7:00 बजे से फूल बंगले में प्रभु के दर्शन होंगे वही 11 जनवरी को होने वाले गोदा रंगनाथ विवाह हेतु मेहंदी रचाई जा रही है और मायरे की तैयारी की जा रही है मंगल गीत भी गए जा रहे हैं।



