इंदौर

स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर ‘लव यू जिंदगी’ की सखियों ने बांटे लंच बाक्स और जानी मन की बातें

दो-दिवसीय-चैरिटी-ड्राइव- में-पहले-दिन-विसर्जन-आश्रम- पहुंची-महिला-प्रकोष्ठ-की-सखियां-–-आज-सिखाएंगी-मिट्टी-के-गणेश-बनाना

स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर ‘लव यू जिंदगी’ की सखियों ने बांटे लंच बाक्स और जानी मन की बातें

दो-दिवसीय-चैरिटी-ड्राइव- में-पहले-दिन-विसर्जन-आश्रम- पहुंची-महिला-प्रकोष्ठ-की-सखियां-–-आज-सिखाएंगी-मिट्टी-के-गणेश-बनाना

महिला प्रकोष्ठ श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति (रजि.) इंदौर

इंदौर।  महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति की सखियों ने शुक्रवार को अपने ‘लव यू जिंदगी‘ कार्यक्रम की श्रृंखला में दो दिवसीय चैरिटी ड्राइव (परमार्थ सेवा अभियान) के तहत पहले दिन नवलखा विसर्जन आश्रम स्थित जीवनशाला विद्यालय पहुंचकर करीब 200 बच्चों को उपहार के रूप में लंच बाक्स भेंट किए और उन्हें इंदौर की पहचान बन चुके पोहा-जलेबी का नाश्ता भी कराया।
इस दौरान प्रकोष्ठ की प्रमुख प्रतिभा मित्तल की अध्यक्षता में सखियों ने अलग-अलग समूह बनाकर इन किशोरवय के बच्चों से उनकी दिनचर्या, पढ़ाई, मित्रों की संगत और अन्य आदतों के बारे में आत्मीय बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि इन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा और व्यवहार का स्तर क्या है और उन्हें किस तरह सुधारा या संवारा जा सकता है। सखियों की इस पहल से बच्चों के चेहरे भी खिल उठे और उन्होंने बिना संकोच के अपनी बातें शेयर की।  प्रारंभ में विद्यालय की संचालक श्वेता गुप्ता ने प्रकोष्ठ की सखियों की अगवानी की और उन्हें जीवनशाला के बारे मंष जानकारी दी।
अभियान के दूसरे चरण में 23 अगस्त को  प्रकोष्ठ की सखियों द्वारा टैलेंट हायर सेकंडरी स्कूल में इको फ्रेंडली गणपति मैकिंग वर्कशॉप कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें श्रीमती मोना बंसल और बानी बंसल बच्चों को मिट्टी के गणेश बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण देंगी। गणेश निर्माण के बाद सभी बच्चों को लड्डुओं का प्रसाद वितरण भी तिलोत्तमा बंसल एवं प्रतिभा मित्तल के सौजन्य से किया जाएगा। प्रकोष्ठ द्वारा इस आयोजन के जरिए स्कूली बच्चों के बीच रहकर उनकी खुशियों में शामिल होने के साथ ही उनकी समस्याओं, दिनचर्या, स्वभाव और उनके मित्रों के बारे में जानकारी साझा करने का मुख्य लक्ष्य रखा गया है, ताकि बच्चे अपने स्कूल के साथ-साथ परिवारके बीच भी अपनी खुशियों को सही ढंग से व्यक्त कर सकें और आगे चलकर कैरियर के बारे में भी निर्णय ले सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button