अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ द्वारा शहर के विकास में हरसंभव योगदान करने का संकल्प
अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ

अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ द्वारा शहर के
विकास में हरसंभव योगदान करने का संकल्प
इंदौर, 16 अगस्त। अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के सदस्यों ने देश की स्वतंत्रता से 79वें उत्सव को स्कीम 71 रिंगरोड स्थित वीर वीरेन्द्र गार्डन पर धूमधाम से मनाया। महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, ओमप्रकाश चायवाले, राजेन्द्र समर्पण, ओमप्रकाश रेतवाले, सुरेश गुप्ता, संजय गोयनका, विष्णु गोयल, पिंकेश मोदी सहित अनेक सदस्यों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए राष्ट्र में सुख, शांति एवं सदभाव की प्रार्थना के साथ ध्वज वंदन किया। इस अवसर पर रमेशचंद्र अग्रवाल सर, प्रतीक गोयल, संजय अग्रवाल गोल्ड क्वाइन, शिवराजसिंह सिसौदिया, चंद्रप्रकाश मित्तल, धर्मेन्द्र गर्ग, अवधेश अग्रवाल, अभिषेक सोनथलिया,दिनेश गर्ग, प्रहलाद गर्ग, मनोज टायर, गौरव अग्रवाल, रेखा –नितेश अग्रवाल, शालिनी-दीपक मोदी, रिंकू –राजेश अग्रवाल, मुक्ति-गोपाल अग्रवाल आदि ने सभी सदस्यों की अगवानी की और शहर के विकास में हर संभव योगदान करने का संकल्प व्यक्त किया।