इंदौरधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे
इंदौर में अनंत चतुर्दशी चल समारोह: 28 झांकियां और 32 अखाड़ों की भव्य प्रस्तुति

इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर धार्मिक उत्साह चरम पर है। चल समारोह में 6 मिलों की 16 झांकियां, 4 संस्थाओं की 12 झांकियां और 32 अखाड़ों की भव्य प्रस्तुति हो रही है। खजराना गणेश की झांकी सबसे आगे है। सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्तैद है।
भव्य चल समारोह में झांकियों का आकर्षण
इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकल रहे चल समारोह में इस बार 6 मिलों की 16 झांकियां और 4 संस्थाओं की 12 अन्य झांकियां शामिल हो रही हैं। खजराना गणेश की झांकी सबसे आगे चल रही है। इसके पीछे ट्रैक्टर में भगवान खजराना गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है।
सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था
समारोह में 3500 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पुलिस बल के साथ डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस अलर्ट मोड पर हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।
झांकियों में दिखेगी पौराणिक कथाएं और सामाजिक संदेश
झांकियों में गंगाजी का धरती पर अवतरण, केवट द्वारा श्रीराम का चरण वंदन, श्रीकृष्ण की रासलीला और ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना की शक्ति का प्रदर्शन होगा। अन्य झांकियों में वीर अभिमन्यु, हिरण्यकश्यप, बकासुर वध, हनुमानजी का लंका दहन, वट सावित्री की कथा और नशे के दुष्प्रभाव से बचने का संदेश भी शामिल रहेगा।