पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित सभी ने ली नशे से दूर रहने व नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने की शपथ
इंदौर पुलिस द्वारा ‘‘ नशे से दूरी है जरूरी’’ (Say no to Drugs) अभियान का सफलतापूर्वक किया गया समापन

इंदौर पुलिस द्वारा ‘‘ नशे से दूरी है जरूरी’’ (Say no to Drugs) अभियान का सफलतापूर्वक किया गया समापन।
-पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित सभी ने ली नशे से दूर रहने व नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने की शपथ।*
★ *7100 लोगों की मानव श्रृंखला, और 85003 लोगो को ई शपथ दिलाकर बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड*
★ *हस्ताक्षर अभियान में 287000 से ज्यादा लोगों ने जुड़कर, किये नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए हस्ताक्षर*
★ *पुलिस ने मानव श्रृंखला, बाइक रैली, मैराथन, ई शपथ, जनसंवाद, जागरूकता रैली, शार्ट फिल्म, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर किया लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक।*
★ *नशें के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता हेतु किया गया, पेंटिग, निबंध, स्लोगन, रंगोली, शार्ट फ़िल्म, रील्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित।*
इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाये गये अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वाराा पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान का सफलतापूर्वक समापन आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को अभय प्रषाल में रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया।
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अति पुलिस आयुक्त (कानून /व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह, अति पुलिस आयुक्त (मुख्या./अपराध) नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, नगरीय पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तगण, अति पुलिस उपायुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन के पदाधिकारीगण, तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यगण, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण, शहर के सम्माननीय नागरिकगण, विभिन्न स्कूल/कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेट्स व षिक्षकगणे एवं विभिन्न प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागीगण सहित, करीब 7500 लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अति पुलिस उपायुक्त क्राईम श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्रार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथिगणों का अभिवादन किया तथा इस अभियान के दौरान इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा किये गये विभिन्न कार्यवाही पर प्रकाश डाला।
उक्त समारोह के दौरान विभिन्न स्कूल/कॉलेज व संस्थाओं के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतिया दी और अपने प्रदर्शन के माध्यम से भी नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिये नशे से दूरी रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने इस अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि, इस दौरान शहर के स्कूल/कॉलेज, कोचिंग क्लास, बस्तियां, कॉलोनिया, गार्डन, प्रमुख बाजार, मॉल्स, फैक्टरिया, हॉस्पिटल, व्यापारिंक प्रतिष्ठान, मंदिर, मस्जिद, स्पोर्ट्स एकेडमी, जेल, पर्यटन स्थलों आदि शहर के हर हिस्से मे व हर जाति वर्ग के बीच पहुंच, पुलिस ने नशे के दुष्पपरिणामों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस दौरान इंदौर पुलस द्वारा जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटको, सभाओं, जनंसवाद, शपथ, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पांईट, बाईक रैली, रंगोली, पेंटिंग, निबंध, स्लोगन, रील्स, शार्ट फिल्म आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी नशे से दूरी रखने का संदेश दिया गया।
उक्त अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा सभी स्टूडेंट्स व नागरिको के सहयोग से बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की, 7100 लोगों की मानव श्रृंखला और 85000 लोगों को ई-शपथ दिलवाकर, वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया जिसका सर्टिफिकेट भी आज प्राप्त हुआ। साथ ही एक और उपलब्धि यह रही कि इस दौरान चले हस्ताक्षर अभियान में 287000 से ज्यादा लोगों ने जुड़कर, अपने हस्ताक्षर किये जो भी वर्ल्ड रिकार्ड है, जिसके लिये दावा प्रस्तुत किया गया है।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति हेतु शपथ भी दिलवाई और सभी से कहा कि नषे से दूरी रख स्वस्थ जीवनशैली अपनाएंगें। साथ ही उन्होनें इस अभियान के दौरान पुलिस का सहयोग करने वाली सामाजिक संस्थाओं, स्कूल/कॉलेज व शैक्षणिक संस्थाओं व नागरिकों का धन्यवाद दिया साथ ही पुलिस टीम की भी प्रशंसा की गयी।
साथ ही उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ उक्त अभियान को सफल बनाने में अपना अभिन्न योगदान देने वालो, तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मकता से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से सम्मानित कर, उनके कार्यो की सराहना कर बधाई भी दी।