अभिनेत्री अन्नू दीदी पहुंची गजासीन शनि धाम
अन्नू दीदी* ऊषा नगर स्थित गजासीन शनिधाम मंदिर पहुंचीं

अभिनेत्री अन्नू दीदी पहुंची गजासीन शनि धाम
इंदौर । मुंबई की चर्चित फिल्म और टीवी एक्ट्रेस जिन्होंने इंटरनेशनल मूवी “वन होप”, वेब सीरीज मिर्जापुर, बॉलीवुड फिल्मों रावड़ी राठौर, तुम्हारी सुलु, दरबार समेत कई प्रोजेक्ट्स में शानदार अभिनय करने के साथ ही फेमस टीवी सीरियल शक्ति और रियलिटी शो लाफ्टर चैलेंज व लाफ्टर शेफ में अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराने वाली *अन्नू दीदी* ऊषा नगर स्थित गजासीन शनिधाम मंदिर पहुंचीं ।
अन्नू दीदी ने यहाँ शनि देव का पूजन अभिषेक कर आरती में शामिल होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके आगमन से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि वह धाम की प्रसिद्धि सुनकर दर्शन के लिए विशेष रूप से मुंबई से इंदौर आई, मंदिर में दर्शन कर असीम शांति का अनुभव हुआ, यहां की सकारात्मक ऊर्जा बहुत अधिक है ।
वहीं दादू महाराज संस्थान की ओर से उनका स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल पुष्प माला देकर सम्मान किया गया। महामंडलेश्वर दादू महाराज, अशोक भुसारी, संदीप अंबेकर, नानेश तायड़े, सुमित बालानी, सौरभ मर्खेडकर के द्वारा सम्मान किया गया। संचालन जयंत करंदीकर ने किया, वही आशीष साहू, नवीन मंडलोई, सन्नी जादम, राहुल बुंदेला सहित कई भक्त उपस्थित थे।



