इंदौर
अभ्यास मंडल और इंटक का प्रतिनिधि मंडल पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल से मिला
इंटक की *इंडियन वर्कर* वार्षिक निकलने वाली पत्रिका भेट

इंदौर ।अभ्यास मंडल और इंटक का प्रतिनिधि मंडल पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल से मिला*
इंटक के अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने प्रदेश में चल रही मजदूर संघटन की गतिविधि की जानकारी देते हुए इंटक की *इंडियन वर्कर* वार्षिक निकलने वाली पत्रिका भेट की
अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने अभ्यास मंडल की 65 वार्षिक व्याख्यानमाला में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उड़ान पत्रिका भेट की।13 जनवरी 2026 को होनेवाली युवा उड़ान कार्यशाला की जानकारी देते हुए आने का निमंत्रण दिया*
इस अवसर पर शिवाजी मोहिते,मदन परमालिया उपस्थित थे



