
हंसदास मठ पर 51 विद्वानों द्वारा अभिषेक,
संध्या को अर्धनारीश्वर के रूप में किया श्रृंगार
इंदौर । एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्रावण मास के उपलक्ष्य 108 विद्वानों द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य एवं महामडलेश्वर श्रीमहंत पवनदास महाराज के मार्गदर्शन में ओम नमः भगवतै वासुदेवाय तथा महामृत्युंजय महामंत्र के जाप्यानुष्ठान का आयोजन जारी है। सोमवार को भगवान पद्मनाभ का विष्णु सहस्त्रनाम, श्रीसूक्त एवं पुरुष सूक्त से अभिषेक किया गया। महंत पं. पवनदास महाराज ने बताया कि अन्य विद्वान भी जाप्यानुष्ठान में शामिल हुए। हंसेश्वर महादेव का भांग, फूलों एवं पत्तियों से अर्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगार किया गया। देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही ।