अन्नपूर्णा मंदिर के मैदान में कल से होने वाली पं. प्रभुजी नागर की भागवत के लिए भव्य पांडाल बनकर तैयार
बाहर से आने वाले हजारों भक्तों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं – सुबह निकलेगी कलश यात्रा

अन्नपूर्णा मंदिर के मैदान में कल से होने वाली पं. प्रभुजी नागर की भागवत के लिए भव्य पांडाल बनकर तैयार
बाहर से आने वाले हजारों भक्तों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं – सुबह निकलेगी कलश यात्रा
इंदौर। शहर के प्रसिद्द आस्था केंद्र अन्नपूर्णा मंदिर परिसर पर 40 हजार वर्गफीट मैदान में होने वाली भागवत कथा के लिए भव्य पांडाल का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है। यहाँ 6 से 12 नवंबर तक मालव माटी के सपूत, माँ सरस्वती के वरद पुत्र और प्रदेश में 200 से अधिक गौशालाओं के संचालक संत कमलकिशोर नागर के सुपुत्र और प्रख्यात भागवत मर्मज्ञ संत प्रभुजी नागर के श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक भागवत कथामृत की वर्षा होगी।
पं. प्रभुजी नागर लंबे अन्तराल के बाद अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में इंदौर एवं मालवा अंचल के भक्तों को भागवत कथामृत के माध्यम से जीवन को सँवारने के महामन्त्र बताएँगे। मंगलवार को पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे के मार्गदर्शन में कथा के आयोजक एवं आल इंडिया दालमिल एसो. के अध्यक्ष, मुख्य यजमान सुरेश अग्रवाल ने आयोजन से जुड़े शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की, जिसमें इस दिव्य आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। तदानुसार मंच व्यवस्था के लिए राजेश अग्रवाल, दिनेश बंसल पंप एवं गोपाल गोयल, पार्किंग व्यवस्था के लिए मदन प्रजापत, शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए संजय कटारिया, सफाई व्यवस्था के लिए राहुल अग्रवाल, सुरक्षा व्यवस्था के लिए अशोक जैन एवं प्रचार व्यवस्था हेतु जेपी मूलचंदानी एवं संजय कटारिया को संयोजक मनोनीत किया गया है।
कथा का शुभारंभ 6 नवंबर गुरुवार को सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धलु महिलाऐं परंपरागत परिधान में मस्तक पर कलश धारण कर शामिल होंगी। कथा पांडाल में महिला-पुरुषों के लिए प्रथक बैठक व्यवस्था रहेगी। बुजुर्ग और कमजोर लोगों के लिए कुर्सी की व्यवस्था भी की जा रही है। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि एवं स्वामी जयेंद्रानंद गिरि के मार्गदर्शन में कथा के लिए व्यापक तैयारियां अंतिम दौर में पहुँच गई हैं। बड़ी संख्या में यहाँ बाहर से आने वाले अनुमानित 15 से 20 हजार भक्तों के लिए पांडाल में बैठक की व्यवस्था की गई है। आज हुई बैठक में समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल, एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान गुड्डू, दिनेश बंसल पंप, काँटाफोड़ मंदिर के हेमन्त गर्ग, पूर्व पार्षद ज्योति तोमर, राजेंद्र जायसवाल एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।



