इंदौर

यूसीमास मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता और ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन संपन्न

-5-13 वर्ष तक के बच्चो ने दिखाया अपना अ‌द्भुत जोहर

यूसीमास मध्य प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता और ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन संपन्न

-5-13 वर्ष तक के बच्चो ने दिखाया अपना अ‌द्भुत जोहर

IMG 20250727 WA0043

इन्दौर। यूसीमास मध्य प्रदेश ने अपने छात्रों की मानसिक क्षमताओं और शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए फीनिक्स सिटाडेल हॉल, बायपास रोड, इंदौर में राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया। अबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक तकनीक के जरिये मैथ्स के जटिल से जटिल सवालो को चुटकियों में हल करने में माहिर यूसीमास के बच्चो का जमावड़ा रविवार को फीनिक्स सिटाडेल मॉल, बाईपास रोड, इन्दौर में  शुरू हो गया था। मौका था यूसीमास मध्यप्रदेश की राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी का। प्रतियोगिता में पूरे मध्यप्रदेश से यूसीमास सेंटर्स के 300 बच्चो अपना यह हुनर दिखाया। इसी के साथ इस वर्ष यूसीमास कोर्स पूर्ण कर चुके 350 स्टूडेंटस् की ग्रेजुएशन सेरेमनी सम्पन्न हुई ।

मॉल के हॉल में एक बार में 300 बच्चो ने एक साथ बैठकर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका सुचारू रूप से संचालन किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर सुविधाजनक व्यवस्था की गयी थी जिससे के किसी को परेशानी न हो ।

नीरज गोयल ने बताया कि

राज्य स्तरीय लिसनिंग प्रतियोगिता से हुई, जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की सुनने की क्षमता, एकाग्रता, स्मरण शक्ति और  मानसिक गणना कौशल का परीक्षण करना था वह भी बिना किसी कैलकुलेटर की सहायता के। बच्चों को गणितीय प्रश्न जैसे जोड़ (Addition) और घटाव (Subtraction) स्पीकर के माध्यम से रिकॉर्डेड आवाज में सुनाए गए। प्रत्येक प्रश्न को सुनते ही छात्रों को अपने उत्तर शीट पर तुरंत उत्तर लिखना होता है, जिससे उनकी listening, concentration और speed calculation क्षमताओं का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सके। यह सभी प्रश्न वे Abacus & Mental Visualization की मदद से हल करते हैं। इस चुनौतीपूर्ण अभ्यास के लिए बच्चों ने पिछले दो महीनों से नियमित और गहन अभ्यास किया है, जो उनके आत्मविश्वास और मानसिक दक्षता का प्रमाण है।

प्रतियोगिता के बाद  परिणाम घोषित किए गए। बच्चों को उनकी उम्र और स्तर के अनुसार 8 युष्स में बाँटा गया, और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 6 छात्रों को फाइनल ग्रांड चौंपियन राउंड के लिए चुना गया। यह राउंड दर्शकों के लिए रोमांच और गर्व से भरा रहा।

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उनके ग्रुप एवं वर्ग के आधार पर हर ग्रुप से एक चेम्पियन एवं पांच रनर-अपस् को पुरस्कार दिये गये। इन सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चेम्पियन को दिए।  दूसरे हिस्से में, लगभग 350 छात्रों को उनके यूसीमास कोर्स पूरा करने पर ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए। समारोह का संचालन शानदार तरीके से हुआ, और सभी छात्रों व अभिभावकों के लिए यह एक यादगार अनुभव बन गया।

यूसीमास मध्य प्रदेश के डायरेक्टर  नीरज गोयल ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा,यूसीमास सिर्फ गणित नहीं, बल्कि एक बच्चे के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। यह प्रोग्राम बच्चों की याददाश्त, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, कल्पनाशक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। आज यह प्रोग्राम 80 से अधिक देशों में चल रहा है और 6 लाख से अधिक बच्चों को लाभ पहुँचा रहा है।आयोजन में राज्य टीम, मुख्य कार्यालय, सभी फ्रेंचाइजी, इंस्ट्रक्टर्स और अभिभावकों ने मिलकर हिस्सा लिया। यह दिन न सिर्फ उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि यूसीमास की प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर भी था ‘एक मानसिक रूप से मजबूत पीढ़ी तैयार करने का संकल्प।

Show More

Related Articles

Back to top button