इंदौर

केंद्रीय जेल इंदौर में बलराम जयंती के  पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

केंद्रीय जेल इंदौर

केंद्रीय जेल इंदौर में बलराम जयंती के  पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

इंदौर ।केंद्रीय जेल इंदौर में बलराम जयंती के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बंदी भाइयों द्वारा कृष्ण बलराम मल्ल युद्ध नाटिका का मंचन किया गया इस लघु नाटक मैं कृष्णा बलदाऊ की जोड़ी द्वारा कंस के मल्ल योद्धाओं का वध का मंचन किया गया तत्पश्चात श्री कृष्ण के भजन की गूंज से वातावरण संगीतमय हो गया इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा भी भजन की प्रस्तुति दी गई।

IMG 20250814 WA0072

कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक  संतोष लड़यां  इंद्र सिंह नागर वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी  अभिषेक दांगी और जेल स्टाफ द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!