
दीपोत्सव मनाया गया
वेंकटेश बालाजी के श्रृंगार दर्शन हुए
इंदौर श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थानम विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड पर आज पांच दिवसीय ब्रह्मोत्सव की शुरुआत श्रद्धा भक्ति के साथ हुई। स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज एवं युवराज स्वामी जी श्री यतींद्रचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में शुरू हुए इस उत्सव में ठंड की अधिकता के बावजूद भी भक्तों का आगमन प्रातः से ही शुरू हो गया था । रामानुज स्वामी जी का महाभिषेक प्रारंभ हुआ श्री सूक्त, पुरुष सूक्त सहित विभिन्न स्त्रोतो के साथ शुरू हुए अभिषेक में गोविंद जी अग्रवाल एवं राजा अग्रवाल ने पूजन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात पुजारी ने मंत्रोचार के साथ में गरुड़ स्तंभ का पूजन कर गरुड़ स्तंभ पर ध्वजा स्थापित की।
मंदिर समिति के सत्यनारायण अग्रवाल बीडी हेडा एवं साधना साबु ने बताया कि भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को सूर्य प्रभा वहां पर विराजित किया गया एवं हरिकिशन साबू भोपू जी के सुमधुर भजनों के साथ सवारी मंदिर परिसर में परिक्रमित हुई। श्रीमन नारायण नारायण से शुरू हुई भजनों की धुन में भोपूजी ने चलो बुलावा आया है हरी ने बुलाया है, राम नाम धुन लागी आज जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया
दीपोत्सव का हुआ आयोजन
मंदिर समिति के ऋषि कश्यप एवं शारदा साबु ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव की खुशी में आज मंदिर परिसर को दीपों से सजाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 5000 से अधिक दीपों की रोशनी कर मंदिर को श्रृंगारित किया गया साथ ही पायरो से आतिशबाजी की छटा बिखेरी गई ।इसके पूर्व शाम को भगवान की सवारी चंद्रप्रभा वाहन पर मंदिर परिसर में निकाली गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। भगवान बालाजी के अनुपम श्रंगार दर्शन भी इस दौरान हुए। इस अवसर पर शिल्पा गोयल, अनीता मंत्री, संजय चौहान, अनुराधा कश्यप, राजेंद्र मंत्री ,बलराम समदानी, ब्रज समदानी भी उपस्थित थे।
9 जनवरी को होगा नौका विहार
मंदिर समिति के नितिन तापड़िया एवं कैलाश जोशी ने बताया कि 9 जनवरी को प्रातः सत्र में पट्टाभिषेक एवं यज्ञ पूजन होगा एवं सायं काल 7:30 बजे से पुष्कर्णी में भगवान बालाजी श्रीदेवी भूदेवी संग राम जानकी स्वरूप में नौका विहार करते नजर आएंगे ।