बड़वानीमुख्य खबरे

सीएम को कंस और शकुनी बताया, गायिका नेहा राठौड पर एफआईआर की मांग

  • भाजपा महिला मोर्चा ने रैली रिकाल राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन।

सेंधवा।
मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के बहुप्रतीक्षित गीत एमपी में का बा’ रिलीज होने के बाद बवाल हो गया। इस गीत में सीएम को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी को लेकर सेंधवा में भाजपा जिला महिला मोर्चा ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध किया है। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने आरोप लगाया कि नेहा राठौर सीएम की छवि खराब कर रही हैं साथ ही नेहा राठौर के खिलाफ का बा गाने पर प्रतिबंध लगाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एसडीएम अभिषेक सराफ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने अपने ‘एमपी में का बा’ गाने में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर भी निशाना साधा है। नेहा ने कहा है कि लाड़ली बहना को रोजगार दो-एक हज़ार रूपए नहीं है। वहीं गाने के अंत में नेहा सिंह राठौर ने तल्ख टिप्पणी करते हुए हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से की है और उन्हें कलयुग का मामा बताया है। जिसको लेकर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने कडी आपत्ती ली है।
बता दे सीधी पेशाब कांड पर ट्वीट करने के बाद नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भोपाल समेत एमपी के कई शहरों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। सीधी पेशाबकांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें पेशाब करता हुआ व्यक्ति कथित रूप से आरएसएस की गणवेश में नजर आ रहा है। विरोध प्रदर्षन के दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जयंत शर्मा सहित मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल, महामंत्री अभिलाषा भट्ट, पार्षद अनिता धामोने, ललीता शर्मा, प्रिया पंवार, योजना वाणी, सुनीता चौहान, नंदा गुजर सहित बडी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button