मुख्य खबरेसेंधवा

विधानसभा सत्र में उठाएंगे क्षेत्र की समस्या- विधायक मोंटू सोलंकी

वरला और गेरूघाटी में सरपंचों और जनपद सदस्यों की बैठक लेकर समस्या जानी।

सेंधवा। वरला ब्लाक के सभी सरपंच और जनपद सदस्यों की दो बैठक शनिवार को संपन्न हुई। पहली बैठक वरला में और दूसरी बैठक गेरूघाटी संपन्न हुई। बैठक में विधायक मोंटू सोलंकी ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे मे जानकारी ली। विधायक सोलंकी ने कहा कि 10 मार्च से विधानसभा सत्र प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधानसभा सत्र में प्रश्न लगाए जाएंगे। जिससे क्षेत्र की समस्या दूर हो। बैठक में कांग्रेस और बीजेपी समर्थित सरपंच और जनपद सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें कई मुद्दों पर बात की जिसमें विधानसभा में आवाज उठाई जायेगी।

यह समस्याएं सामने आई-
1 मनरेगा अंतर्गत मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थित दर्ज में नेटवर्क के कारण आ रही समस्याओं के कारण से ऑफलाइन उपस्थित दर्ज की जाए।
2 अनुपयोगी बैराजों के स्थान पर बड़े तालाबों की स्वीकृति दी जाए।
3 मनरेगा में सामग्री मजदूरी पर 60.40 का अनुपात खत्म करने से आ रही परेशानी के संबंध में।
4 पेंशन योजना की स्वीकृति अधिकार ग्राम पंचायत को दिया जाए।
5 सेंधवा क्षेत्र के स्कूलों और हॉस्पिटल में पर्याप्त स्टॉफ और संसाधन नहीं होने के संबंध में।
6 आवास योजना में आवास स्वीकृति में आ रही समस्या के संबंध में।
7 वन अधिकार अंतर्गत नवीन पट्टे वितरण करवाने के संबंध में।
8 वन अधिकार का सामुदायिक दावा एवं व्यक्तिगत दावा ।
9, सोसायटी ओर मंडी समिति के चुनाव विगत 10 वर्ष से नहीं होने संबद्ध में।
11 मनरेगा में नवीन कार्य नहीं होने से पलायन की समस्या के संबंध में।
12. 15वें वित्त योजना में हर 3 माह में पंचायतों को समान रूप से किस्त दिलवाने के संबंध में।
ऐसे कई मुद्दों पर बात की जिसको विधायक मोंटू सोलंकी विधानसभा में आवाज उठाएंगे ।
बैठक में सरपंच शांतिलाल आर्य, गुच्छा जमरा , अटल आर्य, गिलदार, सुरपाल, राजेश, लेदा गुमान डॉ. विवराज, आदि सरपंच एवं जनपद सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button