इंदौरधर्म-ज्योतिष

हाईलिंक सिटी में श्वेतांबर – दिगंबर जैन समाज जनों का जमावड़ा

परमात्मा एवं भोमिया जी का दुग्ध धारा से पूजन अर्चन कर श्री चरणों में रंग गुलाल किया अर्पित

महाआरती और पूजन 4 से 6 घंटे चला
 आयोजन सर्व समाज के लोग एकजुट होकर हुए सराबोर
इंदौर
। जैन समाज के प्रमुख शिखरजी तीर्थ क्षेत्र मे भगवान भोमिया जी ( भैरव जी ) का सप्ताह भर दुग्ध अभिषेक होता है इसी तर्ज पर इंदौर की हाईलीक सिटी में पारश्वनाथ जैन मंदिर स्थित भगवान भोमिया जी एवं अन्य देवी देवताओं के साथ श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज जन के साथ सर्व समाज के लोगो  सोमवार 25 मार्च को 4 घंटे तक पूजन अर्चन कर सामूहिक होलीका उत्सव मनाया

पश्चिम क्षेत्र के पारसनाथ जैन मंदिर हाईलिंक सिटी में होलीका उत्साह उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया यहां बड़ी संख्या में जैन समाज जैन परिवार के साथ एकत्रित हुए ।श्री धरणीधर पाश्वनाथ श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजक ट्रस्ट एवं श्री संघ के पुंडरीक पालरेचा  ने बताया धूलेडी के अवसर पर 25 मार्च को पूज्य अमित गुणा श्री जी महाराज सा एवं पूज्य अमितझरा श्री जी महाराज सा.के मार्गदर्शन में पूज्य अर्चितगुना श्री जी महाराज सा की निश्रा में परमात्मा का अस्ट प्रकारी पूजन भोमिया जी महाराज का पूजन अर्चन शुरू हुआ। महा आरती की गई इसमें श्वेतांबर जैन समाज जन पूजन अर्चन कार्यक्रम में अल सुबह से मंदिर प्रांगण हाई लिंक सिटी में पहुंच गए थे। पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि सभी प्रकार के पूजन अर्चन के पश्चात देवी देवताओं  के श्री चरणों में रंग गुलाल अर्पित किया  इसके बाद सामूहिक रंगुलाल और स्ल्पाहार मैं सैकड़ो की संख्या में शहर वासी शामिल हुए इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रेयांश जी विमल जी अभय जी खिदावत, सुरेश जी गौरव जी लोढ़ा आकाशदीप परिवार, दिलीप जी खेमीसरा परिवार, राजेश जी सीमा जी शंभव जी भंडारी, अनिल जैन, शांतू पुंडरीक पलरेचा आदि ने अपने-अपने परिवार के साथ 4 घंटे से ज्यादा पूजन अर्चन में सहभागिता दी इसके बाद दोपहर तक रंग गुलाल से जमकर होली खेली गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!