सेंधवा में शिवमय हुई गलियां, 71 जोड़ों और 101 कन्याओं के साथ कलश यात्रा से शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ

सेंधवा में मातृशक्ति महिला मंडल के तत्वावधान में 11 जुलाई से 17 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन शुरू हुआ। भव्य कलश यात्रा में 71 जोड़ों ने शिव पुराण सिर पर धारण किया और 101 कन्याओं ने कलश के साथ नगर भ्रमण किया। कथा वाचन पूज्य अंकुश तिवारी जी के श्रीमुख से हो रहा है।
भव्य शोभायात्रा से कथा का शुभारंभ
सेंधवा में शुक्रवार 11 जुलाई को शिव महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन मातृशक्ति महिला मंडल के तत्वावधान में हो रहा है। कलश यात्रा की शुरुआत राधा-कृष्ण मंदिर मंगल भवन से हुई, जो गुरुद्वारा रोड, संत विनोबा मार्ग, श्याम बाजार होते हुए मंडी शेड (किला परिसर) तक पहुंची। यात्रा में 71 जोड़ों ने शिव पुराण को सिर पर शिरोधार्य किया, जो नगरवासियों के लिए एक प्रेरणादायक दृश्य बना। शोभायात्रा में 101 कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। नगर के समस्त हिन्दू समाज द्वारा यात्रा मार्ग पर श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। कथा के विश्राम दिवस पर इन 71 जोड़ों को पूज्य महाराज श्री द्वारा प्रसाद स्वरूप शिव महापुराण भेंट की जाएगी।
पूज्य अंकुश तिवारी के श्रीमुख से शिव गाथा
शोभायात्रा के पश्चात दोपहर 2 से 5 बजे तक पूज्य अंकुश तिवारी जी महाराज के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा का वाचन प्रारंभ हुआ। कथा का आयोजन प्रतिदिन मंडी शेड में किया जाएगा। महिला मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया है, जिससे सात दिनों तक शिव भक्ति में लीन होकर जीवन को शिवमय बनाया जा सके। कथा प्रवचन के अनुसार— 11 जुलाई को शिव महापुराण महात्म्य, 12 को शिव एवं गंगा की महिमा, 13 को बटेश्वर व भस्मेश्वर कथा, 14 को सती चरित्र व शिव-पार्वती विवाह, 15 को गणपति जन्मोत्सव, 16 को रिद्धि-सिद्धि विवाह और 17 जुलाई को द्वादश ज्योतिर्लिंग व अर्धनारीश्वर की कथा कही जाएगी।