अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा सभी समाज के बच्चों के लिए खुली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 5 अकटुम्बर रविवार को
अग्रसैन सोशल ग्रुप

अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा सभी समाज के बच्चों के लिए खुली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 5 अकटुम्बर रविवार को
इंदौर। अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा सभी समाज के बच्चों के लिए खुली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 5 अकटुम्बर रविवार को प्रातः साढ़े नौ बजे से कृष्णपुरा छत्तरी हॉल पर किया जा रहा है। यह ग्रुप द्वारा सतत 28 वा आयोजन है।
ग्रुप समन्यवक राजेश गर्ग ,संचालक शिव जिन्दल, विनोद गोयल ने बताया की यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग के बच्चों में अलग अलग रहेगी। A समूह में 6 से 9 वर्ष, B समूह में 10 से 13 वर्ष एवं C समूह में 14 से 16 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे। सभी समूह के बच्चे वहां दीये गये विषय पर चित्र बना सकेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता प्रभारी एस आर गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता ,राजेश अग्रवाल, कमलेश मित्तल ,राजकुमार बंसल ने बताया की सभी प्रतियोगी 5 अकटुम्बर को प्रतियोगिता स्थल पर ही पंजीयन करवा सकेंगे। विजेताओं को उसी दिन निर्णायक वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं अन्य द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर प्रतियोगिता के 1 घण्टे बाद हाथों हाथ पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। हर ग्रुप अलग अलग से प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे।
ग्रुप के संचालक संजय मंगल एवं राजू बंसल ने बताया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को ग्रुप द्वारा प्रोत्साहन पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जावेगा। सभी बच्चों एवं अभिभावकों के लिए स्वल्पाहार की व्यस्था भी रखी गयी है। कुछ विशिष्ठ उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले बच्चों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा