इंदौरखेल जगत

चैंपियंस ट्रॉफी” 60 हज़ार इनामी राशि शतरंज स्पर्धा आरंभ ।

3 चक्रों की समाप्ति पर 24 खिलाड़ी विजेता दौड़ में शामिल ।

“चैंपियंस ट्रॉफी” 60 हज़ार इनामी राशि शतरंज स्पर्धा आरंभ ।

3 चक्रों की समाप्ति पर 24 खिलाड़ी विजेता दौड़ में शामिल ।

इंदौरआयोजन सचिव सुनील सोनी ने बताया की डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन एवं बाल युवक मंडल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में यूनाइट इंदौर चेस क्लब के सहयोग से नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही “चैंपियंस ट्रॉफी” शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ मध्य प्रदेश ओलिंपिक हॉकी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  देवकी नंदन सिलावट एवं पैरा ताइक्वांडो भारतीय टीम कोच  मिथलेश कैमरे के मुख्यातिथ्य में हुआ जिसमें उन्होंने बिसात पर पहली चाल चलकर विधिवत उद्घाटन किया ।  विशेष अतिथि के रूप में खेल प्रकोष्ठ अधिकारी  जितेंद्र पांडे एवं मलखंभ से विक्रम अवॉर्डी  पंकज सोनी तो आयोजन समिति की ओर से स्पर्धा संचालक  टी आर सिलावटस्पर्धा सचिव  द्वारका परदेशी एवं  विनोद गोसर उपस्थित थे ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष  मुन्ना लाल त्रिवेदी ने बताया की 60 हज़ारी इनामी राशि की इस चैंपियंस ट्रॉफी स्पर्धा में कुल 6 चक्र खेले जा रहे है जिसमें इंदौर के अलावा भोपालउज्जैनरतलाममंदसौरदेवास जैसे 8 जिलों के कुल 210 खिलाड़ी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है जिसमें लगभग 40 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त है जो आकर्षण केंद्र है ।

स्पर्धा के 3 चक्रों के पश्चात् निम्नलिखित खिलाड़ी विजेता बनने की दौड़ में पहले स्थान पर संयुक्त बढ़त बनाये हुवे है: –15 वर्ष बालक आयु वर्ग में 3/3 अंको के साथ नभय अकोदियादर्शील अय्यरविवान जैनअनमोल सिंह चौहानआनंद सिंह कुशवाह तो बालिका वर्ग में वेदिका घाटगेअनुश्री मिमरोटइन्शीरा कुरैशी एवं अनुष्का वर्मा सबसे आगे है ।

10 वर्ष बालक वर्ग में 3/3 साथ अंजलि श्रीवास्तव मेदांत जैनअपार मकवानाराजवीर सिंह बग्गाअथर्व पसारी तो बालिका  वर्ग में भव्या जैनजयति वगैरिया एवं नाइशा जैन आगे है ।

Show More

Related Articles

Back to top button