
स्व. एन.एम. व्यास की पुण्यतिथि पर गीता भवन में हुई पुष्पांजलि सभा
इंदौर। गीता भवन के प्रबंध संचालक रहे ब्रह्मलीन एन.एम.व्यास की 27वीं पुण्यितिथि पर आज सत्संग सभागृह में राजस्थान के जोधपुर से आए संत भगतराम महाराज हनुमत स्नेही के सानिध्य में गीता भवन ट्रस्ट की ओर से आदरांजलि सभा का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी, कोषाध्यक्ष मनोहर बाहेती, न्यासी मंडल के महेशचंद्र शास्त्री, दिनेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, राजेश गर्ग केटी, हरीश जाजू एवं सत्संग समिति के सदस्यों ने स्व. व्यास के सेवा कार्यों का पुण्य स्मरण करते हुए पुष्पांजलि समर्पित की। इस मौके पर स्व. व्यास के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। दो मिनट का मौन रखकर समूचे सभागृह ने श्रद्धांजलि समर्पित की।