
इंदौर । स्वतंत्रात संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती गीता देवी पटेल के तेरहवे के कार्यक्रम में पगड़ी रस्म संगठन द्वारा की गई। चूंकि श्री पटेल संगठन के संरक्षक थे। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बसंतीलाल पाण्डे, उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया, लोकेन्द्र सिंह तोमर, गोपीकृष्ण पाण्डे, संजय जयंत, मुन्नालाल यादव सहित सैनानी एवं उत्तराधिकारी परिवार एवं उनके परिजन उपस्थित थे। पगड़ी रस्म अदायगी उनके ज्येष्ठ पुत्र राधेश्याम पटेल एवं सत्यनारायण पटेल को बांधी गई।