मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; राष्ट्रीय सेवा योजना के जुड़ कर आप पठन-पाठन के साथ साथ सर्वांगीण विकास कर सकते हैं- डॉ शर्मा

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की रासेयो इकाई द्वारा 51 वा सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत सोलवन में आयोजित किया जा रहा है । जिसका उद्घाटन शनिवार को हुआ ।इस अवसर पूर्व प्राध्यापक डॉ के आर शर्मा ने शिविरार्थियों से कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के जुड़ कर आप पठन-पाठन के साथ साथ सर्वांगीण विकास कर सकते हैं । संसार को सुन्दर बनाने के लिए आपको प्रकृति के महत्व को समझते हुए उसके साथ जुड़ना होगा । उन्होंने सफल होने के सुत्र बताते अपने कर्म करते रहने को महत्वपूर्ण माना। पूर्व सैनिक नीरज कुमार माहुले ने बताया की कम साधनों में भी सफलता प्राप्त कि जा सकती है । उन्होंने प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से शिविरार्थियों को अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।अपने दिल दिमाग को मजबूत रखकर ही सफलता प्राप्त कि जा सकती है । उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभाव को बताते हुए कहा कि अच्छे दोस्त बनाने आभासी दुनिया से अच्छे और सच्चे साबित होते हैं ।इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी ने कहा हमें संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज को न सिर्फ बचाना है बल्कि उन्हें संवारने भी है ।यह जवाबदेही आपकी की है ।सिखने की ललक से आप निश्चित रूप से आगे बढ़ सकते हो । मोबाइल कांति के बहुत फायदे हैं लेकिन इसका उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए।

IMG 20241214 WA0053

आधुनिक सुविधाओं के बीच प्रकृति संतुलन के प्रति सचेत रहने की जरूरत है ।इस उद्घाटन सत्र का संचालन रासेयो के क्रार्यक्रम अधिकारी प्रो अरुण सेनानी एवं आभार प्रो राजेश नावडे ने माना । रासेयो शिविर के दुसरे दिन श्रमदान के अन्तर्गत खड़किया फलिया मार्ग का समतलीकरण किया गया ।नदी पर आने-जाने के रास्ते पर पत्थर जमा कर सुगम किया गया।उक्त कार्यक्रम में शिविरार्थियों ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया । रासेयो शिविर 13 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है । उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी द्वय प्रो अरुण सेनानी एवं प्रो राजेश नावडे ने दी ।

IMG 20241214 WA0055

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!