सेंधवा। सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी पद्धति शिविर सोमवार से, अग्रवाल समाज द्वारा किया जा रहा आयोजन
अग्रवाल समाज ने शहरवाहसयों से शिविर का लाभ लेेने की अपील की है।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। अग्रवाल समाज द्वारा सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी शिविर का आयोजन 19 मई सोमवार से सत्यनारायण मंदिर परिसर में किया जाएगा। शिविर की तैयारी को लेकर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने व्यवस्था देखी । अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा दिनांक 19 मई से 25 मई तक सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी पद्धति शिविर का आयोजन कर इलाज किया जाएगा। सोमवार को शिविर का उद्घाटन किया जाकर इलाज प्रारंभ हो जाएगा। प्रतिदिन शिविर में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपचार किया जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि चुंबकीय पद्धति से एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन के माध्यम से शरीर में मोटापा, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, न्यूरोपैथी, शोल्डर, फ्रोजन, कब्ज गैस, सर्वाइकल गर्दन का दर्द, पुराना सर दर्द, सायटिका, आंख कान नाक, गले का दर्द, किडनी, मुंह, कमल दर्द, जोड़ो का दर्द, पैरालिसिस, घुटने का दर्द, श्वांस की तकलीप, लंबाई बढ़ाना, मानसिक तनाव, छोटे बच्चे को नींद में पेशाब आना, नींद आना, अनेक प्रकार के दर्द, अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया जाएगा । शिविर की व्यवस्था देखने समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, सुनील अग्रवाल, राजेंद्र नरेडी मौजूद थे। अग्रवाल समाज ने शहरवाहसयों से शिविर का लाभ लेेने की अपील की है।