
बड़वानी
बालपन से ही माता-पिता के साथ स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्ता एचबीवाईसी एवं आरबीएसके अंतर्गत दिए गए प्रशिक्षण कौशल से बालकों में किसी भी प्रकार की प्रारंभिक शारीरिक एवं मानसिक कमी को पहचान सकते हैं। बाल्यावस्था में समय पर परख लेने से बहुत हद तक दिव्यांगता के प्रभाव को उचित उपचार से ठीक किया जा सकता है और आयुष्मान उपचार को सुगम बनाता है।
उक्त बातें कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आयुष्मान योजना से आशा चिकित्सालय में की गई निशुल्क सर्जरी के संबंध में कहीं। उन्होंने कहा भारत सरकार की आयुष्मान योजना समाज के अंतिम छोर पर निवासरत हितग्राही तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं के साथ जागरूक व्यक्तियों की भी जिम्मेदारी है कि हमारे ग्राम के हर पात्र व्यक्ति तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बालकों की करेक्टिव सर्जरी आयुष्मान योजना अंतर्गत आशा चिकित्सालय में की जा रही है जिसके तहत अलीराजपुर जिले के बालक की सफल सर्जरी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश स्वर्णकार के द्वारा की गई।
अलीराजपुर जिले के दंपत्ति श्रीमती अनीता पति विजय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयुष्मान योजना के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह सुविधा बड़वानी के आशा हॉस्पिटल में प्रारंभ कर दी पूर्व में हमें जानकारी प्राप्त हुई थी की सर्जरी के लिए इंदौर जाना पड़ेगा । जिस पर हमें परिवार के अन्य बच्चों के साथ साथ घर के बुजुर्गों की देखरेख की भी चिंता हो रही थी किंतु समीप के ही जिले बड़वानी में यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से हम समय पर अपने घर पहुंच सकेंगे। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के श्री मणिराम नायडू के द्वारा आवश्यक परामर्श सुविधा उपलब्ध करवा कर सहयोगी उपकरण प्रदान करने के लिए भी आवश्यक प्रक्रिया की गई।



