इंदौरधर्म-ज्योतिषब्रेकिंग न्यूज़

सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर भंग ठंडाई की दुकान सजावट

भांग की ड्राईफ्रूट चकलेट पहली बार बनाई है

सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर भंग ठंडाई की दुकान सजावट

इंदौर। महा शिव रात्रि के पहले ही सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर भंग ठंडाई की दुकान सजावट की गई हैं। दुकान के संचालक विजय जयसवाल ने बताया की

IMG 20250218 133034

इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की प्रति कर्ति बनाई गई। पिछली बार प्रभु श्रीराम मंदिर की प्रति कृति बनाई गई थी ।

चिमनबाग मैदान स्थित विजय भांग घोटा शहर की एक मात्र प्रसिद्ध दुकान हैं। यह दुकान ठण्डाई के लिए प्रसिद्ध हैं। हमारी दुकान पर केसर युक्त ड्राइफ्रूट की ठंडाई के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा भांग की

ड्राईफ्रूट चकलेट पहली बार बनाई है। इसके अलावा भांग के लड्डू, बर्फी, चक्की आदि बनाई है। ठंडाई व भांग के प्रेमी शहर दूर दूर से लोग आते हैं।

महा शिवरात्रि के दिन बहुत सुंदर लाइटिंग लगाई जा रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!