इंदौर

छात्र-छात्राओं की शपथ विधि, पूर्व छात्रों ने किया पौधरोपण, विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन

सराफा विद्या निकेतन के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम

सराफा विद्या निकेतन के 50वें स्थापना दिवस
पर आयोजित हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम

छात्र-छात्राओं की शपथ विधि, पूर्व छात्रों ने किया पौधरोपण, विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन

इंदौर । एमओजी लाइन स्थित सराफा विद्या निकेतन का 50वां स्थापना दिवस संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार, सचिव प्रमोद नागर एवं प्रबंध समिति सहित विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में सौल्लास संपन्न हुआ। सन 1976 से प्रारंभ इस शिक्षण संस्था की दूसरी शाखा 1996 एवं तीसरी शाखा 2016 में प्रारंभ हुई है।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न हाउस के पदाधिकारी छात्र-छात्राओं का शपथ विधि समारोह भी आयोजित किया गया । प्राचार्य आलोक दवे ने स्वागत भाषण दिया। प्रबंध समिति की ओर से संयोजकद्वय गोपाल नीमा एवं नटवरलाल जौहरी, कोषाध्यक्ष राजेश कोठाना, ट्रस्टी सतीश नीमा, व्यापारी एसो. के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सदस्य अशोक शर्मा सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम में 1976 से अब तक की उपलब्धियों पर पीपीटी प्रेंजेटेशन द्वारा प्रकाश डाला गया। विद्यालय द्वारा आयोजित निबंध स्पर्धा में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कत्थक नृत्य, गीत, प्रहसन, नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्र मुग्ध बनाए रखा। संस्था के पूर्व छात्रों ने इस मौके पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन किया श्रीमती सुनयना शर्मा, भारती जोशी एवं श्रीमती चंचल गरोड़ ने।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!