झाबुआ की विश्व प्रसिद्ध गुड़िया कला पर विशेष आवरण जारी किया गया
स्वच्छता वार्ड सर्वेक्षण में इन्दौर जीपीओं को स्वच्छतम कार्यालय का कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
आजादी के अमृत महोत्सव (AKAM 2.0) के तहत् जनजातीय उत्पादों पर विशेष आवरण जारी करने के क्रम में आज श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इन्दौर परिक्षेत्र द्वारा जीपीओ स्थित फिलाटेली ब्यूरो में झाबुआ की ’’विश्व प्रसिद्ध गुड़िया कला’’ पर विशेष आवरण जारी किया गया ।
मध्यप्रदश के झाबुआ जिले में आदिवासी एकल गुड़िया, आदिवासी जोड़़ा, आदिवासी समूह को उनके औजारों के साथ दर्शाते हुए गुड़िया बनाने का कार्य किया जाता है, यह गुडिया झाबुआ के अनेक स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जाती है व आदिवासी अंचल के पहनावे, परिवेश तथा उनके द्वारा कृषि एवं अन्य कार्य में उपयोग किये जा रहे औजारो तथा शस़्त्रों के बारे में जानने का एक अच्छा माध्यम है ।
आज जारी विशेष आवरण से जिले के ऐसे समस्त कलाकारों एवं उनकी कला को राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय पहचान मिलेगी जो गुड़िया बनाने का कार्य करते है साथ ही ई कामर्स पोर्टल पर उपलब्ध होने से इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो सकेगा । भारतीय डाक विभाग आदिवासी/जनजातीय जनता के उत्थान एवं विकास हेतु हमेशा से ही अग्रसर रहता है, आज का यह कार्यक्रम भी इसी कड़ी में आयोजित किया गया है ।
इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर श्री दिनेश डोंगरे, अधीक्षक डाकघर रतलाम श्री राजकुमार शिवहरे, सहायक निदेशक (द्वितीय) क्षे.का. श्री प्रवीण श्रीवास्तव व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।
इसी के साथ स्वच्छता वार्ड सर्वेक्षण में इन्दौर जीपीओं को स्वच्छतम कार्यालय का पुरस्कार प्राप्त होने में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु श्रीमती दीप्ति जोशी, सहायक डाकपाल (मेल्स), आईपीपीबी की सुविधा आमजन को उनके घर पर ही देते हुए सर्वाधिक अकाउंट खोलने हेतु श्री रानू कवड़कर, श्री कुणाल कुमार एवं श्री विपिन कुमार तथा उत्कृष्ट व्यवसाय करने वाले अल्प बचत अभिकर्ता कु. अर्चना पचलानिया, श्रीमती अंकिता दरयानी व श्रीमती रीता अजमेरा को भी पुरस्कृत किया गया ।