धारमालवा-निमाड़मुख्य खबरे
मनावर पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार बरामद, अवैध हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार।

मनावर से संवाददाता मयंक साधु – धार जिले की मनावर पुलिस के द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लाखों रुपए के हथियार जप्त किए गए हैं। पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिलने पर साइबर सेल व थाना मनावर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते की। पुलिस टीम ने कोसवाड़ा फाटा यात्री प्रतीक्षालय के पास से एक संदेह ही व्यक्ति पवन सिंह सिकलीगर को को घेराबंदी करके पकड़ा। उसके पास से ं17 नग देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस मिला है। आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध करके मामला विवेचना में लिया गया है। बता दे उक्त कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर कमलेश सिंघार एवं साइबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा द्वारा की गई है।