
बड़वानी; शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ बलराम बघेल के निर्देशन एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रमोद पंडित के मार्गदर्शन में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया, स्नेह सम्मेलन के संयोजक डॉ दिनेश पाटीदार ने बताया द्वितीय दिवस में रूपांकन पक्ष के अंतर्गत रंगोली एवं खेल गतिविधि के अंतर्गत क्रिकेट, कबड्डी, खो- खो एवं 100 मीटर रेस आयोजित की गई ।
रूपांकन पक्ष की संयोजक डॉ सुनीता सोलंकी एवं डॉ तंजीम शेख ने रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसमें प्रथम स्थान पर दीपिका मुकाती तथा द्वितीय स्थान पर तनिषा बामनिया रहे । खेल गतिविधि के संयोजक डॉ राजेंद्र चौहान , तथा डॉ नारायण पाटीदार, डॉ अल्केश मुवेल , डॉ धर्मेंद्र जाटव के मार्गदर्शन में खेल गतिविधि के अंतर्गत क्रिकेट स्पर्धा आयोजित कराई, जिनमें बीएससी/बीए प्रथम वर्ष के छात्रों की टीम विजेता रही, तथा बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उपविजेता रहे। खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रहे । के कार्यक्रम में डॉ रितेश भावसार, डॉ संजय हिरवे, डॉ लक्ष्मी गोयल, चेतन पटेल, आकांक्षा भावसार ने सहयोग किया।