इंदौरशिक्षा-रोजगार

श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

इंदौर – श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के पूजन से   हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासी निकाय के अध्यक्ष  अरविंद जी गुप्ता एवं सचिव  महेश चिमनानी, उपाध्यक्ष 5 उ राजकुमार भाटिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम केया आरंभ में प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने स्वागत भाषण दिया और सीनियर छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।  श्री महेशजी चिमनानी ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन दिए। तत्पश्चात श्री अरविंदजी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में छात्रों को सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर “मधुर स्मृतियाँ” स्मारिका का विमोचन भी मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में छात्र दिया सिधवानी द्वारा लिखित पुस्तक का भी विमोचन किया गया। सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।IMG 20250311 083455
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका जैन ने किया व आभार  प्रो विभोर ऐरन ने माना।
समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी एवं प्रबंधन वर्ग ने सभी को बधाई दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!